12 May 2025
Pradyumn Thakur
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में आइए जानते है कि विराट कोहली को कितनी पेंशन मिलेगी.
BCCI अपने पूर्व क्रिकेटरों को पेंशन देता है. पेंशन पाने के लिए 25 या अधिक टेस्ट मैच खेलना जरूरी है.
विराट ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इसलिए वे पेंशन के हकदार हैं. BCCI के नियमों के अनुसार, उन्हें 70,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.
साल 2022 में BCCI ने पेंशन नियमों में बदलाव किया था. नए नियमों में 25 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले को टॉप ग्रेड पेंशन मिलती है.
विराट ने 302 वनडे और 125 टी20 मैच भी खेले हैं. उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 1000 करोड़ रुपये है.
विराट ने टेस्ट क्रिकेट को 14 साल दिए और इसे खास बताया. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जिंदगी भर के सबक सिखाए.
विराट ने साल 2014 से साल 2022 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की. संन्यास के बाद भी वे वनडे और टी20 में खेलना जारी रखेंगे.