22 May 2025
Pratik Waghmare
आजकल के मॉडर्न किचन में सब चीजों के लिए सलीके से जगह बनाई जाती है, लेकिन जब नया फ्रिज पुराने वाले से थोड़ा बड़ा होता है, तो उसे फिट करना मुश्किल हो सकता है. खासतौर पर तब जब किचन में फ्रिज के लिए एक तय अल्कोव यानी घेर बना हो.
फ्रिज में लगे कंडेंसर कॉइल्स का काम होता है गर्मी को बाहर निकालना, ताकि अंदर की ठंडक बनी रहे. पहले ये कॉइल्स पीछे होते थे अब ज्यादातर फ्रिज में नीचे होते हैं, जिससे फ्रिज दीवार के और पास रखा जा सकता है और ठंडक बेहतर रहती है.
फ्रिज का कंडेंसर
चाहे कॉइल्स पीछे हो या नीचे, दोनों ही स्थिति में फ्रिज और दीवार के बीच कुछ जगह छोड़ना जरूरी होता है ताकि गर्मी अच्छे से बाहर निकल सके और दीवार पर गर्मी जमा न हो.
दीवार से दूरी
अगर फ्रिज दीवार से बहुत पास रखा जाए तो वो ठीक से काम नहीं करेगा, ज्यादा गरम हो सकता है और आपकी दीवारें भी नुकसान झेल सकती हैं.
दीवार के पास
पीछे की तरफ सबसे ज्यादा जगह जरूरी होती है. अगर आपके फ्रिज में पीछे कॉइल्स हैं तो कम से कम 2 इंच जगह जरूरी है. अगर नीचे कॉइल्स हैं तो 1 इंच भी चल सकता है. फ्रिज के ऊपर 2 इंच की जगह जरूरी होती है, साइड से आधा इंच चाहिए.
जगह जरूरी
फ्रिज के चारों तरफ हवा का आना-जाना जरूरी है, जिससे उसका कंप्रेसर ठंडा रहे. अगर हवा नहीं घूमेगी तो कंप्रेसर गर्म होकर खराब हो सकता है.
चौतरफा हवा जरूरी