09 May 2025
Pradyumn Thakur
अगर व्हाट्सएप पर आपने किसी को गलत मैसेज कर दिया है तो इसे डिलीट करना बेहद जरूरी हो जाता है. ऐसे में अगर आपने डिलीट करने में देरी कर ही है तो व्हाट्सएप इसे अलाउड नहीं करता है. ऐसे में आइए जानते पुराने मैसेज को कैसे डिलीट कर सकते है.
सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और उस मैसेज की तारीख और समय नोट करें जिसे डिलीट करना है. फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दें.
सेटिंग्स में जाएं और व्हाट्सएप को फोर्स स्टॉप करें. सेटिंग्स में "डेट और टाइम" ऑप्शन पर जाएं.
"ऑटोमेटिक टाइम" को बंद करें. मैसेज भेजने से पहले की तारीख और समय सेट करें.
एयरप्लेन मोड चालू रखें और व्हाट्सएप खोलें. उस मैसेज को चुनें जिसे डिलीट करना है.
डिलीट आइकन पर टैप करें. "Delete for Everyone" ऑप्शन चुनें. डिलीट होने तक वेट करें.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरप्लेन मोड बंद करें. यह तरीका iPhone और Android दोनों के लिए काम करता है.