घर से छिपकली हो जाएगी गायब, अपनाएं ये आसान घरेलू तरीके

22  May 2025

Satish Vishwakarma

छिपकलियां भले ही हमें सीधे तौर पर नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन उनका अचानक सामने आना और उनकी गंदगी हमारे घर को अस्वस्थ बना सकती है .

छिलकलियों से छूटकारा 

कभी-कभी तो कई लोग इन्हें देखकर डर भी जाते हैं . लेकिन अच्छी बात ये है कि बिना किसी केमिकल या ट्रैप के, आप कुछ घरेलू और आसान उपाय अपनाकर छिपकलियों को घर से दूर रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे. 

  कैसे भगाएं छिपकली

छिपकलियां आमतौर पर वहीं टिकती हैं जहां गंदगी हो . खाना गिरा हो, कहीं पानी जमा हो या फालतू सामान पड़ा हो, जहां कीड़े-मकोड़े आते हो. उन्हें खाने के लिए छिपकलियां भी आ जाती हैं . इसलिए रोजाना सफाई करें.

  घर को रखें साफ

छिपकलियों को लहसुन और प्याज की तेज़ गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती .

   लहसुन और प्याज 

काली मिर्च की तीखी गंध छिपकलियों को चिढ़ाती है और वे दूर भागती हैं .

   काली मिर्च का पानी

2 चम्मच कुटी हुई काली मिर्च को 1 कप पानी में मिलाएं .इस घोल को दरवाजों, कोनों और फर्नीचर के पीछे छिड़कें .

  कैसे बनाएं

अंडे के खाली छिलकों से एक खास गंध आती है जो छिपकलियों को लगता है कि कोई शिकारी पास है . इससे वे डरकर दूर रहती हैं .

   अंडे का छिलका

सुखे अंडे के छिलकों को खिड़की या दरवाजे के पास रखें . हर 3 से 4 दिन में इन्हें बदल दें .

  कैसे करें इस्तेमाल

ज्यादा रोशनी से कीड़े आते हैं और फिर उन्हें खाने छिपकलियां भी आ जाती हैं .

   जरूरत से ज्यादा लाइट न

जहां पानी टपकता है वहां नमी होती है और कीड़े पनपते हैं . इस वजह से छिपकलियां भी वहीं टिक जाती हैं .

   पाइप लीक और दरारें ठीक कराएं 

नेफ्थलीन बॉल्स और तंबाकू का भी है असर .छिपकलियां तेज गंध से दूर भागती हैं .

  नेफ्थलीन बॉल्स और तंबाकू