20 May 2025
Pradyumn Thakur
Paytm ने ‘Hide Payment’ नाम का एक फीचर है. यह फीचर यूजर्स को अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में गोपनीयता देता है.
इसके जरिए आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री से खास ट्रांजैक्शन छिपा सकते हैं. छिपाए गए ट्रांजैक्शन तब तक नहीं दिखेंगे जब तक आप उन्हें दोबारा न दिखाएं.
ट्रांजैक्शन छिपाने के लिए Paytm ऐप में “Balance & History” सेक्शन में जाएं. जिस ट्रांजैक्शन को छिपाना है, उसे बाईं ओर स्वाइप करें.
“Hide” ऑप्शन पर टैप करें और “Yes” चुनकर कन्फर्म करें. अब वह ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री से गायब हो जाएगा.
छिपाए गए ट्रांजैक्शन देखने के लिए “Balance & History” में जाएं. “Payment History” के पास तीन-डॉट आइकन पर टैप करें.
“View Hidden Payments” चुनें और फोन के PIN या बायोमेट्रिक से वेरीफाई करें. छिपे ट्रांजैक्शन को बाईं ओर स्वाइप करें और “Unhide” पर टैप करें.