गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के 6 आसान तरीके, पेट्रोल में होगी हजारों की बचत

19  May 2025

Tejaswita Upadhyay

पेट्रोल के बढ़ते दाम हर किसी की जेब पर बोझ बनते जा रहे हैं. लेकिन अगर आप कुछ आसान आदतें अपनाएं, तो अपनी गाड़ी की माइलेज बढ़ाकर हर महीने हजारों रुपये बचा सकते हैं.

पेट्रोल के बढ़ते दाम

गाड़ी के टायर में कम या ज्यादा हवा होने से इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज कम होता है. हर 10-15 दिन में एक बार टायर प्रेशर जरूर चेक करवाएं.

  सही टायर प्रेशर बनाए रखें

गाड़ी को अचानक स्पीड देने या बार-बार ब्रेक मारने से माइलेज खराब होती है. कोशिश करें कि ड्राइविंग स्मूथ हो और ट्रैफिक में भी गाड़ी को शांत तरीके से चलाएं.

  स्मूथ ड्राइविंग करें

गलत गियर में गाड़ी चलाने से इंजन ज़्यादा फ्यूल खपत करता है. तय स्पीड के हिसाब से गियर बदलें. जैसे 40 km/h पर तीसरे गियर में, 60 km/h पर चौथे में.

  सही गियर में चलाएं गाड़ी

अगर आपकी गाड़ी का इंजन ऑयल, एयर फिल्टर या स्पार्क प्लग समय पर नहीं बदला गया तो फ्यूल की खपत बढ़ जाती है. सर्विस स्केड्यूल कभी मिस न करें.

  गाड़ी का समय-समय पर सर्विस

गाड़ी में फालतू सामान जैसे भारी बैग, पुराने पार्ट्स या गैस सिलेंडर रखने से वजन बढ़ता है. ज्यादा वजन से इंजन पर असर पड़ता है और माइलेज घट जाती है.

  अनावश्यक वजन न रखें गाड़ी में

गाड़ी में एसी ऑन करने पर इंजन को ज्यादा पावर देनी पड़ती है, जिससे फ्यूल खपत बढ़ती है. जब जरूरी न हो, तो विंडो खोलकर हवा लें — खासकर कम स्पीड पर.

  एसी का उपयोग सीमित करें

गाड़ी की माइलेज बढ़ाना कोई जादू नहीं, बस समझदारी और नियमित देखभाल की जरूरत है. इन आसान तरीकों को अपनाकर आप हर महीने पेट्रोल के पैसे में अच्छी बचत कर सकते हैं.

  गाड़ी की माइलेज बढ़ाना