28 Apr 2025
Soma Roy
अक्सर घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है. हिंदू धर्म में इसे पवित्र माना जाता है, लेकिन गर्मियों में ये तेजी से सूखने लगती है. अगर आपका भी तुलसी का पौधा मुरझा गया है तो ये घरेलू नुस्खे अपनाएं.
तुलसी को मुरझाने से बचाने के लिए नारियल के छिलके को छोटे टुकड़ों में बिछाएं. यह मिट्टी को ठंडा रखता है और नमी बनाए रखता है. आप चाहे तो कोकोपिट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
नारियल के छिलके की मल्चिंग
हाइड्रोजेल क्रिस्टल मिट्टी में मिलाएं. ये पानी सोखकर धीरे-धीरे छोड़ते हैं, जिससे तुलसी में पानी की कमी दूर होती है.
मिट्टी में हाइड्रोजेल मिलाएं
तुलसी को छोटे मिट्टी के घड़े में लगाएं. यह गर्मी में मिट्टी को ठंडा और नम रखता है. इससे पौधा मुरझाता नहीं है.
पुराने मिट्टी के घड़े का उपयोग
पानी में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर तुलसी की पत्तियों पर छिड़कें. यह पौधे को ताजगी देता है.
एलोवेरा जेल का स्प्रे
इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियों को सुखाकर मिट्टी में मिलाएं. यह प्राकृतिक पोषण देती है.
चाय की पत्ती की खाद
केले के छिलके को पानी में भिगोकर उस पानी से तुलसी को सींचें. यह पोटैशियम प्रदान करता है. इससे पौधे हरे-भरे बने रहते हैं.
केले के छिलके का पानी
तुलसी की टहनियों को बांस की पतली छड़ियों से सहारा दें. इससे हवा में टहनियां टूटने से बचती हैं.
बांस की छड़ी का सहारा