बस 30 सेकेंड में PAN से आधार लिंक! मोबाइल से करें ये जादू

16  May 2025

Tejaswita Upadhyay

PAN और Aadhaar को लिंक करना सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है. अगर लिंक नहीं किया गया, तो आपका PAN निष्क्रिय हो सकता है जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना, बैंकिंग सेवाएं या निवेश करना मुश्किल हो सकता है.

PAN-Aadhaar लिंक  की जरूरत?

अब आपको साइबर कैफे या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने स्मार्टफोन से, कुछ आसान स्टेप्स में PAN और Aadhaar लिंक किया जा सकता है बिना कोई ऐप डाउनलोड किए.

मोबाइल से हो सकता है लिंक

अपने मोबाइल ब्राउज़र में जाकर https://incometax.gov.in खोलें. यह इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है जहाँ से आप PAN-Aadhaar लिंक प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

सबसे पहले खोलें ये वेबसाइट

होमपेज पर ही आपको “Link Aadhaar” का विकल्प दिखेगा. इस पर टैप करें और लिंकिंग के लिए पेज ओपन करें. मोबाइल व्यू के अनुसार सभी ऑप्शन टच फ्रेंडली होते हैं.

‘Link Aadhaar’ विकल्प पर  टैप करें

अब अपना PAN नंबर, Aadhaar नंबर और नाम भरें. स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही-सही दर्ज करें. सब कुछ ठीक से भरने के बाद “Link Aadhaar” पर टैप करें.

मांगी गई जानकारी भरें

अगर आपने समय सीमा के बाद लिंकिंग की कोशिश की है, तो ₹1000 की फीस लग सकती है. वेबसाइट आपको UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान का विकल्प देगी. यह प्रोसेस भी मोबाइल से ही पूरी की जा सकती है.

फीस भुगतान (अगर लागू हो)

आप चाहें तो PAN और Aadhaar को SMS के ज़रिए भी लिंक कर सकते हैं. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UIDPAN<space><12-digit Aadhaar><space><10-digit PAN> टाइप करके 567678 या 56161 पर भेज दें.

SMS से भी कर सकते हैं लिंक

एक बार लिंकिंग का प्रोसेस पूरा हो जाए तो आप दोबारा https://incometax.gov.in पर जाकर "Link Aadhaar Status" पर क्लिक करके देख सकते हैं कि दोनों डॉक्यूमेंट्स सफलतापूर्वक लिंक हुए हैं या नहीं.

लिंकिंग स्टेटस ऐसे चेक करें