19 May 2025
Pradyumn Thakur
अपने मोबाइल में UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe या Paytm खोलें.
ऐप में ‘पेमेंट मेथड जोड़ें’ (Add Payment Method) ऑप्शन चुनें.
पेमेंट मेथड में ‘क्रेडिट कार्ड’ का ऑप्शन select करें. अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर, CVV और expiry date डालें.
क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन दबाएं. आपके बैंक की ओर से एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी.
वेरिफिकेशन के लिए OTP या अन्य authentication पूरा करें. प्रक्रिया पूरी होने पर क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक हो जाएगा.
अब आप QR कोड स्कैन करके क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और cashback का लाभ लें.