15 May 2025
Soma Roy
गर्मियों में अक्सर धूप और पसीने की वजह स्किन की चमक खोने लगती है. बहुत से लोगों की त्वचा काली पड़ने लगती है, अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं.
सुबह चेहरा धोने के बाद 1-2 मिनट तक बर्फ के टुकड़े से चेहरे की मसाज करें. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और स्किन को तुरंत फ्रेश, ग्लोइंग लुक देता है.
ग्रीन टी को ठंडा करके कॉटन पैड से टोनर की तरह इस्तेमाल करें. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करते हैं और नैचुरल ग्लो लाते हैं. रोज सुबह-शाम इस्तेमाल करें.
ग्रीन टी टोनर
1 चम्मच शहद में चुटकीभर दालचीनी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं. यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है, डेड स्किन हटाता है और चमक बढ़ाता है. हफ्ते में 2 बार करें.
शहद और दालचीनी
टमाटर का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. इसमें मौजूद लाइकोपीन स्किन को ब्राइट करता है और सन टैन हटाकर ग्लो लाता है. हफ्ते में 3 बार ट्राई करें.
टमाटर
हफ्ते में एक बार चेहरे को भाप दें, फिर चीनी और नींबू के रस से हल्का स्क्रब करें. भाप पोर्स खोलती है और स्क्रब डेड स्किन हटाकर स्किन को स्मूद और चमकदार बनाता है.
भाप के बाद स्क्रब
आलू का रस निकालकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. यह डार्क सर्कल्स, पिगमेंटेशन हटाता है और स्किन टोन को एकसमान कर नैचुरल ग्लो देता है. रोजाना इस्तेमाल करें.
आलू का रस
दिन में 1 गिलास नारियल पानी पिएं. इसे चेहरे पर भी लगाना भी फायदेमंद होता है. यह स्किन को हाइड्रेट करता है और अंदर से ग्लो लाता है. डिहाइड्रेशन से बचने का बेस्ट तरीका है.
नारियल पानी