ओवरहीटिंग से अपने AC को बचाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान तरीके

07  May 2025

SATISH VISHWKARMA

गर्मियों के सीजन में AC की जरूरत काफी बढ़ जाती है. तेजी से बढ़ते तापमान के चलते बिना एयर कंडीशनर के रहना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इतनी तपती गर्मी में अगर आप लगातार एसी चलाते हैं, तो आपका एसी अधिक गरम भी हो सकता है. 

गर्मी के सीजन में AC

चलिए जानते हैं अपने एसी को अधिक गरम होने से बचाने के 10 आसान तरीके, जिनकी मदद से हम न केवल तेज गर्मी से राहत पा सकते हैं बल्कि अपने एसी को भी नुकसान से बचा सकते हैं. 

अधिक गरम होने पर ऐसे बचाएं

तपती गर्मी में एसी और कूलर जैसे उपकरण ही जीवन रक्षक साबित होते हैं. एसी हमें ठंडक तो देते हैं, लेकिन कई बार कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं, जैसे एसी में अचानक आग लगना. 

एसी में ओवरहीटिंग

ओवरहीटिंग से बचाव के सबसे आसान उपायों में से एक है. एसी के फिल्टर को समय-समय पर साफ करना चाहिए. हर महीने में कम से कम एक बार उसे अवश्य साफ करें. अगर फिल्टर अत्यधिक खराब हो गया हो, तो उसे बदल देना चाहिए. 

एसी के फिल्टर को साफ रखें

एयर कंडीशनर की बाहरी यूनिट को गर्मी निकालने के लिए उचित वायु प्रवाह की आवश्यकता होती है. अगर यह धूल-धक्कन से ढकी हो या दीवार के बहुत पास रखी हो, तो यह सही से काम नहीं करेगी और एसी जल्दी गरम हो जाएगा. 

आउटडोर यूनिट को साफ रखें

एसी को बहुत कम तापमान (जैसे 16 डिग्री) पर चलाने से कंप्रेसर पर अधिक दबाव पड़ता है. इसके बजाय, एसी को हमेशा 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच चलाना चाहिए. 

हमेशा 16 डिग्री पर न चलाएं

केवल एसी पर निर्भर न रहें. कमरे को ठंडा रखने के लिए सीलिंग फैन का भी उपयोग करें. जब कमरा ठंडा हो जाए, तो एसी को 2 से 4 घंटे के लिए बंद कर दें. 

 अधिक कूलिंग के लिए पंखे का करें इस्तेमाल 

इस बात का ध्यान रखें कि जिस कमरे में एसी चल रहा है, वह पूरी तरह बंद होना चाहिए  यानी न कोई दरार हो और न कोई खिड़की खुली हो.

कमरे को अच्छी तरह बंद रखें

जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विस कराई जाती है, वैसे ही एसी की भी साल में कम से कम एक बार सर्विस अवश्य कराएं.

 समय-समय पर सर्विस कराएं

एसी के सामने कोई शेल्फ, अलमारी या दूसरी कोई अवरोध नहीं होना चाहिए. इससे एसी की कार्यक्षमता बेहतर बनी रहती है और ओवरहीटिंग नहीं होती.

एसी यूनिट के आसपास वेंटिलेशन रखें