17 May 2025
Satish Vishwakarma
गर्मियों में फ्रिज सिर्फ ठंडा पानी ही नहीं देता, बल्कि खाने-पीने की चीजों को भी खराब होने से बचाता है. लेकिन जब फ्रिज में मोटी बर्फ की परत जम जाती है, तो न सिर्फ कूलिंग कम हो जाती है, बल्कि हमें फ्रिज का दरवाजा बंद करने में भी दिक्कत होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से हम फ्रिजर में जमें बर्फ को आसानी से निकाल सकते हैं. ताकि हमें हमारे फ्रिज की कूलिंग बरकरार रहें.
रखें कूलिंग बरकरार
जब आप बार-बार फ्रिज खोलते हैं, तो बाहर की गर्म और नम हवा अंदर चली जाती है. यह नमी अंदर जाकर ठंडी हवा से मिलती है और बर्फ बन जाती है. ऐसे में फ्रिज को सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही खोलें.
फ्रिज को बार-बार न खोलें
अगर फ्रिज का दरवाजा ढंग से बंद नहीं हो रहा या उसके किनारे से हवा लीक हो रही है, तो ये सीलिंग खराब हो चुकी है. जिससे इससे ठंडी हवा बाहर और नम हवा अंदर जाती है, जिससे बर्फ जमती है.
दरवाजे की गास्केट चेक करें
कभी-कभी हम जल्दी में खाना या उबला दूध सीधे फ्रिज में रख देते हैं, जिससे भाप फैलती है. ये भाप नमी में बदलती है और फिर जम जाती है बर्फ के रूप में. ऐसे में खाने को ठंडा होने दें, फिर ढककर फ्रिज में रखें और हमेशा बंद कंटेनर का उपयोग करें.
गर्म चीजें सीधे फ्रिज में न रखें
बहुत कम तापमान पर फ्रिज या फ्रीजर रखने से बर्फ ज्यादा बनती है. अगर टेम्परेचर बहुत नीचे होगा, तो हर छोटी नमी भी बर्फ बन जाएगी. ऐसे में अगर फ्रिज को 3°C से 5°C पर रखें. साथ ही फ्रीजर को -18°C पर सेट करें.
थर्मोस्टेट सही तापमान पर सेट करें
अगर फ्रीजर में कुछ भी नहीं रखा है, तो वहां नमी ज्यादा बनती है, जिससे बर्फ की परत जम जाती है. यह बर्फ वेंट्स को बंद कर सकती है और कूलिंग पर असर डालती है. ऐसे में फ्रीजर में कुछ ना कुछ जरूर रखें, जैसे जमी हुई सब्जियां या बर्फ की ट्रे.
फ्रीजर को खाली न छोड़ें
फ्रिज में मौजूद डिफ्रॉस्ट ड्रेन पानी निकालने के लिए होती है. अगर ये ब्लॉक हो जाए, तो पानी वहीं जमकर बर्फ बन जाता है. ऐसे में हफ्ते में एक बार मैन्युअल डीफ्रॉस्ट करें (अगर आपका फ्रिज ऑटो नहीं है).
डिफ्रॉस्ट ड्रेन और मोड का उपयोग करें