17 May 2025
VIVEK SINGH
फेक करेंसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए दीमक है. यह गैरकानूनी है और पकड़ में आने पर जेल तक हो सकती है. इसलिए पहचान जरूरी है.
₹2000 के नोट बंद होने के बाद 500 के नोट सबसे ज्यादा चलन में हैं, इसलिए जालसाज इन्हीं की सबसे ज्यादा कॉपी करते हैं.
500 के नोट पर सबसे ज्यादा खतरा
500 के असली नोट को रोशनी की तरफ करने पर महात्मा गांधी का चेहरा वॉटरमार्क के रूप में साफ नजर आता है.
वॉटरमार्क में दिखेगा गांधीजी का चेहरा
नोट को थोड़ा तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड का रंग हरे से नीले में बदलता है. इस पर ‘RBI’ लिखा होता है.
सिक्योरिटी थ्रेड और कलर शिफ्टिंग लाइन
असली नोट का सीरियल नंबर बाईं ओर छोटा और दाईं ओर बड़ा दिखता है. आगे-पीछे नंबर एक जैसे होते हैं.
सीरियल नंबर का आकार और यूनीक पहचान
500 के असली नोट में माइक्रो लेटर में ‘भारत’ और ‘INDIA’ लिखा होता है. अशोक स्तंभ दाईं ओर छपा होता है.
माइक्रो लेटर और अशोक चिन्ह
Chkfake मोबाइल ऐप से आप नोट की फोटो लेकर उसकी असलियत ऑनलाइन पता कर सकते हैं. ऐप पूरी तरह फ्री है.
Chkfake ऐप से करें डिजिटल जांच
ATM से नकली नोट मिले तो CCTV में दिखाएं और तुरंत बैंक या RBI को रिपोर्ट करें. सबूत होने पर मदद मिल सकती है.
ATM या लेन-देन में फेक नोट मिले तो करें ये