भारत में इस जगह मिलते हैं सबसे ज्‍यादा कोबरा सांप, बसा रखी है पूरी दुनिया 

06  May 2025

Soma Roy

कोबरा भारत के सबसे खतरनाक विषैले सांपों में से एक हैं. ये देश के कोने-कोने में पाए जाते हैं, जहां इनका विस्‍तार जलवायु, आवास और शिकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

विषैले सांपों का सरदार 

अलग-अलग कोबरा प्रजातियां अलग-अलग इलाकों को पसंद करती हैं. किंग कोबरा पश्चिमी घाट के घने जंगलों, जैसे कर्नाटक के अगुम्बे में सबसे ज्‍यादा पाए जाते हैं.

ये है गढ़ 

पूर्वोत्तर भारत, जैसे पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम भी कोबरा प्रजातियों का गढ़ है. यहां किंग कोबरा और मोनोकल्ड कोबरा जैसे सांपों का बसेरा है.

यहां भी बसते हैं कोबरा 

भारतीय कोबरा को मानव बस्तियों के पास देखना आम है. खेत, गांव और शहरों की बाहरी सीमाएं इनके लिए ये अक्‍सर लोगों के घरों में डेरा जमाए हुए देखे जाते हैं.

घरों में भी जमाते डेरा

कोबरा की दुनिया विविधतापूर्ण है. ये घने जंगलों से लेकर घास के मैदानों, खेतों और यहां तक कि शहरी बाहरी इलाकों में भी रहते हैं.

हर कोने में रहने के आदि 

इन सांपों की अनुकूलन क्षमता गजब की है. चाहे उमस भरी गर्मी हो या ठंडी पहाड़ी हवाएं, कोबरा हर जगह ढल जाते हैं.

हर मौसम में ढालने के काबिल 

कोबरा का फन फैलाना न सिर्फ डराने वाला है, बल्कि यह उनकी पहचान भी है. इसे भारतीय संस्कृति में पूजनीय भी माना जाता है.

सांपों की होती है पूजा