15 May 2025
Satish Vishwakarma
पेड़-पौधे किसी भी देश की प्राकृतिक संपत्ति होते हैं. ये न केवल जीव-जंतुओं को घर देते हैं, बल्कि वातावरण को साफ रखने, जलवायु को संतुलित करने और जमीन को उपजाऊ बनाए रखने में भी निभाते हैं.
भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश के कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा हरियाली और वन क्षेत्र मौजूद है. आइए जानते हैं कौन-कौन से राज्य इस लिस्ट में शामिल हैं.
वन स्थिति रिपोर्ट
सबसे पहले बात करें मध्यप्रदेश की, तो यह राज्य वन क्षेत्र के हिसाब से पूरे देश में सबसे आगे है. यहां के जंगल न केवल बड़े क्षेत्र में फैले हुए हैं, बल्कि इनमें विविध प्रकार के पेड़-पौधे भी पाए जाते हैं. मध्यप्रदेश में कई प्रसिद्ध नेशनल पार्क हैं जैसे कान्हा और बांधवगढ़ बहुत खास हैं.
मध्यप्रदेश
अरुणाचल प्रदेश, जो पूर्वोत्तर भारत में स्थित है और पहाड़ों से ढका हुआ राज्य है. यहां के जंगल बहुत घने और जैव विविधता से भरपूर हैं. यहां उष्णकटिबंधीय वर्षावनों से लेकर बर्फीले इलाकों तक अलग-अलग प्रकार के वन मिलते हैं.
अरुणाचल प्रदेश
तीसरे स्थान पर है छत्तीसगढ़, जो अपने घने जंगलों और वन्य जीवन के लिए जाना जाता है. यहां भी उष्णकटिबंधीय नम और शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं. यह राज्य इंद्रावती और कांगेर घाटी जैसे नेशनल पार्कों का घर है.
छत्तीसगढ़
ओडिशा की बात करें तो यहां लगभग 52,156 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल फैले हुए हैं. यह राज्य अपने घने और पुराने जंगलों के लिए जाना जाता है. यहां सिमलीपाल और भितरकनिका जैसे नेशनल पार्क हैं.
ओडिशा
महाराष्ट्र भी इस सूची में शामिल है. यहां का वन क्षेत्र करीब 50,798 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस राज्य में उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती जंगलों के साथ-साथ मैंग्रोव वन भी हैं.
महाराष्ट्र
कर्नाटक की हरियाली भी काफी मशहूर है. यहां के जंगलों में कई तरह की जैव विविधता देखने को मिलती है. राज्य के बांदीपुर और नागरहोल नेशनल पार्क बहुत फेमस हैं, जहां बड़ी संख्या में जानवर, पक्षी और दुर्लभ पेड़-पौधे पाए जाते हैं.
कर्नाटक
आंध्र प्रदेश भी भारत के सबसे हरे-भरे राज्यों की सूची में शामिल है. यहां के जंगलों में उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती और मैंग्रोव वन दोनों ही प्रकार मिलते हैं. नल्लामाला वन, जो इस राज्य में स्थित है, एक बड़ा और महत्वपूर्ण जंगल है.
आंध्र प्रदेश