05 May 2025
Satish Vishwakarma
साल 2019 के बाद भारत ने सैन्य ताकत को इतना ज्यादा बढ़ाया कि अब बिना सीमा पार किए भी दुश्मन के ठिकानों को खत्म किया जा सकता है. बालाकोट हवाई हमले के बाद भारत अब बॉर्डर पर आतंकी ठिकानों के खात्मे के लिए मॉडर्न हथियारों से लैस है.
अब भारत के पास SCALP और एयर लॉन्च BrahMos जैसी मिसाइलें हैं जो गहरी दूरी तक दुश्मन के आतंकी ठिकानों पर निशाना साध सकती हैं. वो भी भारतीय सीमा के अंदर से.
SCALP और BrahMos
नई पीढ़ी के loitering म्युनिशन ड्रोन जैसे ALS-50 और नागास्त्र, भारत को तेज, सटीक और कम लागत वाले सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता देते हैं.
स्मार्ट ड्रोन ALS-50 और नागास्त्र का कमाल
K9 वज्र होवित्जर से भारत अब दुश्मन की गोलाबारी का तुरंत और तेज़ जवाब दे सकता है. इसकी फायरिंग पावर और मोबाइलिटी इसे LoC के लिए परफेक्ट बनाती है.
K9 Vajra
भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम में अब Meteor मिसाइल और रूस से मिला S-400 जैसी आधुनिक प्रणाली पाकिस्तान के विमानों और AWACS को सीमा से काफी पहले ही ढेर करने की क्षमता रखती है.
S-400 और Meteor मिसाइल
AI, रीयल-टाइम डेटा और नेटवर्क्ड प्लेटफॉर्म की मदद से भारत की सेना अब ज्यादा सटीक, सुरक्षित और प्रभावशाली बन चुकी है.
टेक्नोलॉजी-आधारित युद्ध क्षमता
अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि पहले से प्लान करके दुश्मन को रोकने की ताकत भी रखता है और वो भी बिना युद्ध को बढ़ाए हुए है.
अब deterrence भी, dominance भी
सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर डिफेंस तक Post-Balakot भारत की नई सैन्य नीति अब स्मार्ट और सटीक लोकेशन पर जवाब देने के लिए तैयार हो गई है.
नया भारत, नई रणनीति