27 Dec 2025
Shashank Srivastava
Jio अपने यूजर्स के लिए सस्ते से लेकर महंगे तक कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है. इन्हीं में एक ऐसा प्लान भी शामिल है जो 100 रुपये से कम कीमत में आता है और लंबी वैलिडिटी देता है.
हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत सिर्फ 91 रुपये है. इस कम कीमत में Jio यूजर्स को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो इसे बजट कैटेगरी में एक मजबूत विकल्प बनाती है.
Jio के 91 रुपये वाले इस प्लान में डेटा का फायदा भी दिया जाता है. हालांकि, पूरा डेटा एक साथ नहीं मिलता. कंपनी इस प्लान में रोजाना 100MB डेटा देती है.
अगर पूरे प्लान की बात करें तो 28 दिनों में यूजर्स को कुल 2.8GB डेटा मिलता है. इसके अलावा कंपनी की ओर से 200MB अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है.
डेटा के साथ-साथ इस प्लान में कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी मिलती है. यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. वहीं पूरे प्लान के दौरान 50 SMS की सुविधा भी मिलती है.
अगर यूजर का डेटा खत्म हो जाता है, तो इंटरनेट पूरी तरह बंद नहीं होता. डेटा लिमिट के बाद भी 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है, जिससे बेसिक मैसेजिंग या हल्की ब्राउजिंग संभव रहती है.
यह जानना जरूरी है कि Jio का 91 रुपये वाला यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. कंपनी ने इसे खास तौर पर JioPhone यूजर्स के लिए पेश किया है. जो लोग Jio का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, वे इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते.
जो यूजर्स JioPhone इस्तेमाल नहीं करते, उनके लिए Jio 189 रुपये का प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और ज्यादा SMS का फायदा मिलता है.