ये हैं टॉप 5 डीजल SUVs, जो देती हैं सबसे बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस

25/12/2025

Kumar Saket

भारतीय कार खरीदारों के लिए फ्यूल की कीमतें अभी भी एक बड़ी चिंता बनी हुई है, ऐसे में अधिक माइलेज वाली डीजल SUV की मांग लगातार बढ़ रही है. अधिक माइलेज का मतलब आमतौर पर कम रखरखाव लागत होता है.

टॉप 5 डीजल SUVs

Hyundai Creta अपनी कंफर्ट राइड, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और अब अपनी कैटेगरी में टॉप फ्यूल एफिशियंसी के लिए जानी जाती है. Creta में 1.5 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन लगा है, जो 116 hp का पावर देता है. हालांकि, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, Creta 21.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है, जो इसे इस ग्रुप की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट डीजल SUV बनाती है. ऑटोमेटिक वर्जन 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो कि अभी बहुत अच्छा है.

Hyundai Creta

Kia Seltos अपने स्पोर्टी डिजाइन और फीचर-रिच केबिन के कारण युवा खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें वही 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा है, लेकिन इसकी थोड़ी छोटी बॉडी मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20.7 kmpl देती है. ऑटोमैटिक वर्जन 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देकर क्रेटा के बराबर माइलेज देती है.

Kia Seltos

Hyundai Alcazar को सितंबर 2024 में एक नया रूप दिया गया है, जिसमें मॉडर्न स्टाइल और फीचर्स जोड़े गए. हालांकि, इसमें वही 116 hp का डीजल इंजन है, फिर भी मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह 20.4 KMPL का पावरफुल माइलेज देती है. यहां तक कि ऑटोमैटिक वर्जन भी 18.1 किमी प्रति लीटर का अच्छा माइलेज देता है, जो एक बड़ी SUV के लिए काफी प्रभावशाली है.

Hyundai Alcazar

Jeep Compass प्रीमियम और मजबूत होने के साथ-साथ अच्छा माइलेज भी देती है. यह केवल 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170 hp का पावर देता है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वर्जन 17.3 KMPL का माइलेज देता है, जबकि 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला वर्जन 16.2 KMPL का माइलेज देता है.

Jeep Compass

Mahindra XUV700 इस लिस्ट में सबसे पावरफुल SUV है, जिसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 185 hp का पावर देता है. दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद, यह मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 17 KMPL और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 16.57 KMPL का माइलेज देती है.

Mahindra XUV700