Jio का सबसे सस्ता 198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, हर रोज मिलेगा 2GB डाटा

11 May 2025

Shashank Srivastava

Jio का धमाकेदार प्लान

रिलायंस Jio ने लॉन्च किया 198 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान, जिसमें मिलते हैं ढेर सारे फायदे. जानिए इस प्लान की खासियतें.

हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, यानी 14 दिनों में कुल 28GB डेटा. वीडियो स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया, सब कुछ चलाएं.

रोज 2GB डेटा

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा लें. लोकल और STD, किसी भी नंबर पर बिना लिमिट बात करें.

लोकल और STD कॉल फ्री

हर दिन 100 SMS फ्री. दोस्तों और परिवार से टेक्स्ट में जुड़े रहें. कुल 1400 SMS पूरे प्लान में.

रोज 100 SMS

इस प्लान में JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस. लाइव टीवी देखें और डेटा स्टोर करें बिना अतिरिक्त खर्च.

JioTV और JioCloud फ्री

यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कम कीमत में डेटा, कॉलिंग और SMS चाहते हैं. स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट.

बजट में रहने वालों के लिए

इस प्लान में आपको पूरे 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यानी दो हफ्ते तक बिना रिचार्ज की टेंशन.

14 दिन की वैलिडिटी

Jio का यह प्लान 14 दिनों के लिए 198 रुपये में इतने फायदे देता है, जो दूसरों के महंगे प्लान्स को टक्कर देता है.

सिर्फ 198 रुपये में सब कुछ

आप Jio ऐप, वेबसाइट, या नजदीकी Jio स्टोर से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. कुछ ही क्लिक में प्लान एक्टिवेट.

Jio ऐप या स्टोर से