11 May 2025
VIVEK SINGH
आजकल कई वेबसाइट्स आपके फोन से डेटा चुरा सकती हैं, वो भी बिना आपकी जानकारी के.
Google Chrome ब्राउजर से आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि कौन-सी वेबसाइट्स आपका डेटा स्टोर कर रही हैं.
कैसे पता करें कौन वेबसाइट डेटा ले रही है?
अपने मोबाइल पर Google Chrome ओपन करें और ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
सबसे पहले खोलें क्रोम ब्राउजर
मेन्यू से "Settings" में जाएं और फिर "Site Settings" पर क्लिक करें.
सेटिंग्स में जाएं
Site Settings में नीचे स्क्रॉल करते हुए "Data Stored" ऑप्शन पर जाएं. यहां उन वेबसाइट्स की लिस्ट दिखेगी जिन्होंने डेटा सेव किया है.
देखें "डेटा स्टोर्ड" ऑप्शन
जिन वेबसाइट्स का आप इस्तेमाल नहीं करते, उनका डेटा तुरंत डिलीट करें ताकि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहे.
समय-समय पर डिलीट करें डेटा
ऐप्स या वेबसाइट्स जब अनावश्यक परमिशन मांगें तो उन्हें मना करें. केवल जरूरी एक्सेस को ही मंजूरी दें.
न दें गैर जरूरी परमिशन
डेटा क्लीनिंग और परमिशन नियंत्रण से आप अपनी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं.
ऐसे रखें अपनी प्राइवेसी सुरक्षित