30 Apr 2025
Soma Roy
अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल से चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है. चारों धामों में से एक केदारनाथ के भी कपाट 2 मई से खुलने वाले हैं. बाबा केदार के दर्शन के लिए अभी से भक्त उत्साहित हैं. अगर आप भी वहां दर्शन करना चाहते हैं तो कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं, इसकी प्रक्रिया बताएंगे.
साल 2025 में केदारनाथ दर्शन के लिए इस बार उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की व्यवस्था की है. पहले महीने यानी मई में महज ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
क्या है प्रक्रिया
परेशानी मुक्त यात्रा के लिए भक्त आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें कुछ खास दस्तावेज की कॉपी लगानी होगी.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें. अपना पूरा नाम, आयु, लिंग, पता तथा अन्य व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें. एक वर्तमान पासपोर्ट फोटो और सरकारी फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र) की स्कैन कॉपी लगाएं.
किन दस्तावेजों की जरूरत
केदारनाथ जाने के लिए आपके लिए कौन सा दिन सबसे बेहतर है. इसके लिए तारीख का चुनाव करें. सफल पंजीकरण के बाद, ई-पास या पंजीकरण पुष्टि डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
तारीख का करें चयन
जो लोग ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते, उनके लिए सरकार ने कई स्थानों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है, इसके लिए चुनिंदा जगहों पर काउंटर बनाए गए हैं.
ऑफलाइन सेंटर्स तय
देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग सहित उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में ऑफलाइन काउंटर बनाए गए हैं.
इन जगहों पर काउंटर