सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

11 May 2025

Pradyumn Thakur

सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का रखना चाहिए, नहीं तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान

लैपटॉप का प्रोसेसर बारिकी से चेक करें. अगर ये Intel i5/i7 या AMD Ryzen 5/7 हो तो बेहतर है.  

प्रोसेसर चेक करें

लैपटॉप का रैम चेक करें. ये कम से कम 8GB रैम होना चाहिए. भारी काम के लिए 16GB बेहतर होता है.  

रैम देखें

इसका स्टोरेज कम से कम 256GB SSD हो तो बेहतकर या ज्यादा स्टोरेज वाला लैपटॉप चुनें.  

स्टोरेज जांचें

स्क्रीन पर खरोंच, दाग या फ्लिकरिंग नहीं होनी चाहिए.  साथ ही सभी कीज और टचपैड सही काम करें.  

स्क्रीन की हालत

लैपटॉप पर दरारें या डेंट नहीं होने चाहिए. बैटरी की सेहत और कितने समय चलती है इसके बारे में जानकारी जरूर लें.  

बॉडी चेक करें

ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेटेड और लाइसेंस्ड हो. अनचाहे सॉफ्टवेयर न हों. इसे जरूर चेक करें.  

सॉफ्टवेयर