WiFi लगवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

24  May 2025

Pradyumn Thakur

अपनी जरूरतों के हिसाब से राउटर लें, जिसमें तेज स्पीड और कई डिवाइस कनेक्ट करने की क्षमता होच.

सही वायरलेस राउटर चुनें

राउटर को घर के बीच में रखें ताकि सिग्नल हर जगह मजबूत रहे. अगर मुमकिन हो तो कंप्यूटर को राउटर से ईथरनेट केबल के जरिए जोड़ें.

राउटर को बीच में रखें

अगर राउटर के साथ सॉफ्टवेयर मिला है, तो उसे इंस्टॉल करें. यह कनेक्शन को आसान बनाएगा.

राउटर का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें

वाईफाई सेट करते समय WPA2 सिक्योरिटी मोड चुनें. यह सबसे सुरक्षित है. राउटर का डिफॉल्ट पासवर्ड बदलें और ऐसा पासवर्ड चुनें जो आसानी से न टूटे.  

WPA2 सिक्योरिटी चुनें

सिग्नल बेहतर करने के लिए राउटर को ऊंचाई पर रखें. इसे जमीन पर न रखें. माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर या गैराज डोर ओपनर जैसे उपकरण सिग्नल में रुकावट डाल सकते हैं.

राउटर को जमीन से ऊपर रखें

अगर सिग्नल बढ़ाने के लिए एक्सटेंडर ले रहे हैं, तो उसी कंपनी का चुनें जिसका राउटर है.

एक्सटेंडर उसी कंपनी का लें

अगर राउटर का सॉफ्टवेयर ऑटोमैटिक अपडेट हो सकता है तो उसे चालू रखें.

सॉफ्टवेयर अपडेट