19 May 2025
Pradyumn Thakur
अपने मेडिकल खर्चों के हिसाब से सही कवरेज राशि चुनें. कम वेटिंग पीरियड वाली पॉलिसी लें.
अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों का कवर चेक करें. अगर कवरेज राशि खत्म हो जाए, तो उसे दोबारा भरने वाली पॉलिसी चुनें.
पॉलिसी में को-पेमेंट है या नहीं यह देखें. छोटी सर्जरी या इलाज जैसे डायलिसिस, कैंसर ट्रीटमेंट का कवर चेक करें.
ऐसी पॉलिसी लें जिसमें रूम रेंट की कोई सीमा न हो. पॉलिसी में छोटी-छोटी खर्चों की सीमा (जैसे ICU, रूम) चेक करें.
क्लेम न करने पर कवरेज बढ़ाने वाली पॉलिसी चुनें. फ्री हेल्थ चेक-अप देने वाली पॉलिसी लें.
कई पॉलिसी की तुलना करें ताकि सबसे अच्छी मिले. अपनी और परिवार की सेहत के हिसाब से पॉलिसी चुनें.