ITR फाइल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

11 May 2025

Pradyumn Thakur

सबसे पहले इसके प्रकार और कैटेगरी के आधार पर सही ITR फॉर्म चुनें. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए असेसमेंट ईयर 2024-25 है. इसका ध्यान रखें  

सही ITR फॉर्म चुनें

फॉर्म भरते वक्त नाम, पता, PAN, बैंक डिटेल्स आदि सही फिल करें. साथ ही ये PAN से मेल खाने चाहिए.  

पर्सनल जानकारी सही दें

डेटा सही फॉर्मेट में भरें, जैसे तारीख DD/MM/YYYY फॉर्मेट में हो. फॉर्म 26AS से मिलान करें.

डेटा सही फॉर्मेट में भरें

आय और निवेश की जानकारी AIS और TIS से मिलाएं. इससे सही डेटा प्री-फिल हो. अगर नौकरी बदली है तो सभी नियोक्ताओं से मिले फॉर्म 16 की आय को जोड़ें.

AIS और TIS चेक करें

किराए के रसीद और मकान मालिक का PAN देकर HRA छूट का दावा करें. सेक्शन 80C, 80D आदि के तहत deductions का सही दावा करें.  

HRA का लाभ लें  

चार किस्तों में एडवांस टैक्स जमा करें. वरना ब्याज देना पड़ सकता है.  

एडवांस टैक्स समय पर दें