04 May 2025
Satish Vishwakarma
अगर मनाली जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहते हैं, तो ये शांत और कम भीड़ वाली हिल स्टेशन आपकी अगली छुट्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
पूर्वी हिमालय में बसा गंगटोक शांत मौसम, मठों और कंचनजंघा के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. पुराने मोमोज की दुकानों से लेकर ट्रेंडी कैफे तक, यहां आप सब कुछ का आनंद ले सकते हैं.
गंगटोक, सिक्किम
यह हिलस्टेशन दिल्ली वालों का फेवरेट वीकेंड गेटवे है. यहां का बिल्कुल शांत, पुराने पेड़ और पहाड़ों के नजारें एकदम परफेक्ट है.
कसौली, हिमाचल प्रदेश
घने जंगलों और तीर्थन नदी के बीच बसी ये वैली भीड़ से कोसों दूर है. ट्रेकिंग और नेचर के दीवाने इसे जरूर पसंद करेंगे.
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश
नॉर्थ सिक्किम का गेटवे मंगन एक शांत, हरा-भरा गांव है. यहां के पहाड़ों, नदियों और मंत्रों की गूंज के बीच खुद को फिर से पाएंगे.
मंगन, सिक्किम
ऊटी में आप शूटिंग प्वाइंट, ऊटी झील, सेंट स्टीफंस चर्च, लेडी कैनिंग सीट, पायकारा झील, नीलगिरि माउंटेन रेलवे और डोड्डाबेट्टा पीक एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ऊटी
कंचनजंघा के नजारे, लेपचा संस्कृति और पास के दर्शनीय स्थल जैसे Dzongu लाचेन और लाचुंग है.
क्या है खास ?
गंगटोक घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मई से नवंबर तक का है, वहीं कसौली, तीर्थन और मंगन के लिए आपके गर्मियों की छुट्टियां बिल्कुल परफेक्ट है.
घूमने का सबसे अच्छा समय
इन जगहों में आप मठ दर्शन, लोकल कैफे को एक्सप्लोर, ट्रेकिंग या वाइल्डलाइफ या फिर यहां के लोकल कल्चर का आनंद उठा सकते हैं.
कहां घूमें