25 May 2025
Satish Vishwakarma
पंजाब सिर्फ खेतों और भांगड़ा के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि यहां कुछ ऐसे ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थल भी हैं जो अब भी लोगों की नजरों से छिपे हुए हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शानदार लेकिन कम मशहूर जगहों के बारे में.
पुल कंजरी अमृतसर और लाहौर के बीच, भारत-पाक बॉर्डर के पास स्थित एक ऐतिहासिक गांव है. यहां एक खूबसूरत पत्थर का पुल, बारादरी, मंदिर, मस्जिद और स्नान कुंड मौजूद है. यह जगह महाराजा रणजीत सिंह और मोरां नाम की दरबारी के किस्सों के लिए भी मशहूर है.
पुल कंजरी
शीश महल का मतलब है आईनों का महल. इसे 18वीं सदी में महाराजा नरेंद्र सिंह ने बनवाया था. यहां की दीवारों पर बनी चित्रकारी, शीशों का काम और मुगल-राजस्थानी शैली की वास्तुकला इसे खास बनाती है.
शीश महल, पटियाला
कपूरथला के पास स्थित कंजली वेटलैंड पक्षियों और वन्य जीवों का घर है. यह काली बेई नदी पर बांध बनाकर बनाई गई है. यहां लोग बोटिंग, नेचर वॉक और फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं. यह पंजाब की प्राकृतिक धरोहर को बचाने की मिसाल भी है.
कंजली वेटलैंड
मुक्तसर के पास स्थित यह तीर्थ स्थल धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा है. कहा जाता है कि यह स्थान भगवान राम से जुड़ा है. यहां के मंदिर, पानी के कुंड और शांत माहौल इसे ध्यान और आस्था की खास जगह बनाते हैं.
राम तीर्थ, मुक्तसर
सतलुज नदी के किनारे बना रोपड़ वेटलैंड एक रामसर साइट है. यहां प्रवासी पक्षी और दुर्लभ जलीय जीव पाए जाते हैं. इसके साथ ही यहां सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष भी मिले हैं, जो इसे ऐतिहासिक रूप से और भी खास बनाते हैं.
रोपड़ वेटलैंड
होशियारपुर के पास यह अभयारण्य घने जंगलों और पहाड़ियों से भरा हुआ है. यहां कई तरह के पक्षी और जानवर रहते हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक शानदार जगह है, जहां हाइकिंग, फोटोग्राफी और वन्यजीवों को देखने का अवसर मिलता है.
टाखनी रहमापुर वन्यजीव अभयारण्य
पंजाब की ये जगहें भले ही कम जानी जाती हों, लेकिन इनमें छिपे हैं इतिहास, आस्था और प्रकृति के अनमोल खजाने. अगली बार जब आप पंजाब जाएं, तो इन खास जगहों को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें.
पंजाब को नए नजरिए से