12 Dec 2025
VIVEK SINGH
LIC न केवल इंश्योरेंस देती है, बल्कि म्यूचुअल फंड और हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में भी सक्रिय है. LIC HFL के जरिए यह देशभर में लाखों लोगों को आसान और किफायती होम लोन उपलब्ध कराती है,.
LIC Housing Finance Ltd की स्थापना 1989 में हुई और 1994 में इसका पब्लिक इश्यू आया. भारत में इसकी विशाल ब्रांच नेटवर्क है और दुबई में भी एक प्रतिनिधि कार्यालय संचालित होता है, जो ग्लोबल ग्राहकों को सेवा देता है.
RBI द्वारा रेपो रेट 0.25% घटाकर 5.25% करने के बाद बैंकों ने लोन रेट्स कम किए. LIC HFL ने भी तुरंत ब्याज दरों में कटौती की, जिससे नए होम लोन लेने वालों के लिए EMI कम हो गई और कर्ज लेना ज्यादा किफायती हो गया.
LIC Housing Finance की ब्याज दरें आमतौर पर बैंकों से कम रहती हैं. फिलहाल LIC HFL 7.50% सालाना की दर से होम लोन दे रही है, जो बाजार में उपलब्ध कई बैंक ऑफर्स से सस्ता और ग्राहकों के लिए फायदेमंद है.
LIC HFL आपके सिबिल स्कोर के आधार पर ब्याज दर तय करता है. 800+ स्कोर वाले ग्राहकों को 7.30–7.50% तक का कम ब्याज मिल सकता है, जबकि कम स्कोर वाले ग्राहकों के लिए यह दर ज्यादा हो सकती है.
अगर आपका सिबिल स्कोर 600–699 के बीच है, तो ब्याज दर 9% तक पहुंच सकती है. यानी बेहतर क्रेडिट हिस्ट्री रखने वाले ग्राहकों को सबसे कम EMI मिलती है और होम लोन अधिक सस्ती शर्तों पर मंजूर होता है.
LIC HFL खासकर सैलरीड कर्मचारियों को प्राथमिकता से होम लोन मंजूर करता है. नियमित सैलरी क्रेडिट और स्थिर रोजगार आपके अप्रूवल की संभावना बढ़ाते हैं, जिससे होमbuyers के लिए प्रक्रिया काफी सहज और तेज हो जाती है.
LIC Housing Finance 30 साल तक की लोन अवधि प्रदान करता है. लंबी अवधि होने से EMI काफी कम हो जाती है और घर खरीदने का खर्च आपकी मासिक आय पर भारी बोझ नहीं डालता, जिससे लोन चुकाना आसान हो जाता है.