11 Dec 2025
VIVEK SINGH
LIC का न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान नियमित रिटर्न, बोनस और सुरक्षा तीनों देता है. FD-RD केवल ब्याज देती हैं, जबकि ये पॉलिसी बच्चे को आर्थिक सुरक्षा, मनी बैक और मैच्योरिटी बोनस भी प्रदान करती है.
यह नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक पॉलिसी है. इसमें बच्चे की उम्र 0 से 12 वर्ष के बीच प्लान शुरू किया जा सकता है. यह बच्चों की शिक्षा, शादी और भविष्य खर्चों के लिए खास बनाई गई है.
रोजाना 150 रुपये बचाकर करीब 4500 रुपये मासिक निवेश करना होता है. सालाना 55,000 रुपये के हिसाब से 25 साल में लगभग 14 लाख रुपये जमा हो जाते हैं. बोनस और इंटरेस्ट जोड़कर यह फंड करीब 19 लाख तक पहुंच जाता है.
इस पॉलिसी में प्रीमियम मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना किसी भी तरह से भर सकते हैं. यह पूरी तरह निवेशक की सुविधा पर आधारित है, जिससे माता-पिता अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार प्लान को मैनेज कर सकते हैं.
बच्चे की उम्र 18, 20, 22 और 25 साल होने पर मनी बैक मिलता है. 18 से 22 वर्ष तक 20-20% और 25 साल पर 40% राशि मिलती है. अंत में सम एश्योर्ड और बोनस जोड़कर पूरी मैच्योरिटी राशि दी जाती है.
इस प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी का पूरा टेन्योर 25 साल का होता है, जो बच्चों के बड़े खर्चों को कवर करने में मदद करता है.
अगर पॉलिसीधारक की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाए, तो नॉमिनी को प्रीमियम के 105% से अधिक राशि दी जाती है. इसमें सभी डिडक्शन्स के बाद भी अच्छा सुरक्षा कवरेज मिलता है, जो बच्चों के लिए आर्थिक सहारा बनता है.
पॉलिसी शुरू होने के दो साल बाद लोन सुविधा उपलब्ध है. यह लोन बच्चे की पढ़ाई, शादी या अन्य जरूरतों के लिए तुरंत मदद देता है. यह स्कीम सुरक्षा, रिटर्न और फ्लेक्सिबिलिटी का अनोखा कॉम्बिनेशन है.