मिक्सर का गलत इस्तेमाल पड़ सकता है भारी

13  May 2025

VIVEK SINGH

मिक्सर ग्राइंडर ज्यादातर गीली चीजों को पीसने के लिए बनाए जाते हैं. सूखी चीजें सीधे पीसने पर ओवरलोड हो सकता है, जिससे मिक्सर गर्म होकर फट सकता है. हल्का सा भिगोना जरूरी है.

 सीधे सूखी चीजें ना पीसें

मिक्सर चालू करने से पहले जार का ढक्कन अच्छी तरह बंद करें. ढक्कन ढीला होने पर सामग्री बाहर छिटक सकती है या स्पार्किंग हो सकती है, जिससे हादसा हो सकता है.

ढक्कन को सही से बंद करें

जार में बहुत ज्यादा सामग्री भरने से मोटर पर अत्यधिक दबाव पड़ता है. इससे मिक्सर गरम होकर फट सकता है. हमेशा सीमित मात्रा में ही सामग्री डालें.

 सबसे पहले ओवरलोडिंग से बचें खोलें क्रोम ब्राउजर

अगर आपका मिक्सर बंद हो जाए तो स्विच को चेक करें. यह ओवरलोड प्रोटेक्शन स्विच होता है जो मोटर को बचाता है. इसे अनदेखा करने से मोटर जल सकती है.

ओवरलोड प्रोटेक्शन स्विच को नजरअंदाज न करें

मिक्सर को बिना रुके लंबे समय तक चलाना ओवरहीटिंग की वजह बनता है. मिक्सर को हर 2-3 मिनट बाद बंद करके आराम दें ताकि मोटर को ठंडा होने का समय मिले.

लगातार न चलाएं मिक्सर

कम या ज्यादा वोल्टेज मिक्सर को नुकसान पहुंचा सकता है. हमेशा स्टेबल वोल्टेज पर मिक्सर चलाएं. वोल्टेज फ्लक्चुएशन से मिक्सर जल सकता है या ब्लास्ट कर सकता है.

सही वोल्टेज सप्लाई का रखें ध्यान

मिक्सर का बटन गीले हाथों से दबाने पर करंट लगने का खतरा होता है. यह जानलेवा भी हो सकता है. हमेशा सूखे हाथों से ही मिक्सर का इस्तेमाल करें.

गीले हाथों से न करें ऑपरेट

अगर मिक्सर पुराना हो गया है और अजीब आवाज या स्मेल दे रहा है, तो उसकी सर्विस जरूर कराएं. समय पर सर्विस न कराने से मिक्सर में ब्लास्ट की आशंका रहती है.

पुराने मिक्सर की सर्विस जरूर कराएं