बेंचिंग से पॉकेटिंग तक, जानिए रिलेशनशिप के 8 ट्रेंडिंग टर्म्स

23  May 2025

VIVEK SINGH

इसका मतलब होता है किसी को रिश्ते में लटकाए रखना. आप सामने वाले से बात तो करते हैं लेकिन रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं होते.

  बेंचिंग (Benching)  

यह वो स्थिति होती है जहां दो लोग एक-दूसरे के करीब होते हैं, लेकिन रिश्ते को कोई नाम या कमिटमेंट नहीं देते.

  सिचुएशनशिप (Situationship)

जब कोई आपको अपने दोस्तों या परिवार से नहीं मिलवाता, तो वह आपको दुनिया से छुपा रहा होता है . यानी ‘पॉकेटिंग’ कर रहा होता है.

  पॉकेटिंग (Pocketing)  

इसका मतलब है बिना कुछ कहे अचानक बात करना बंद कर देना और गायब हो जाना, जिससे सामने वाला कन्फ्यूज हो जाता है.

  घोस्टिंग (Ghosting)  

थोड़ा-थोड़ा ध्यान देकर उम्मीद जगाए रखना लेकिन किसी कमिटमेंट की तरफ न ले जाना. यही है ब्रेडक्रंबिंग.

  ब्रेडक्रंबिंग (Breadcrumbing)

ठंड के मौसम में लोग अकेलेपन से बचने के लिए किसी के साथ रिश्ते में आते हैं – लेकिन यह ज्यादातर सीज़नल होता है.

कफिंग सीजन (Cuffing Season)

जब कोई पुराना पार्टनर अचानक फिर से संपर्क करता है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं – इसे ज़ॉम्बिइंग कहते हैं.

जॉम्बिइंग (Zombeing)

कई बार लोग सिर्फ ‘हैंग आउट’ कर रहे होते हैं, लेकिन सामने वाला उसे डेटिंग समझ लेता है. इस अंतर को समझना जरूरी है.

 हांगिंग आउट बनाम डेटिंग