18 May 2025
Tejaswita Upadhyay
वाशिंग मशीन जिंदगी आसान बनाती है, लेकिन कुछ चीजें इसमें डालना भारी पड़ सकता है. मशीन खराब हो सकती है, कपड़े फट सकते हैं या ड्रेनेज चोक हो सकता है. जानिए वो चीजें जो कभी न डालें.
पालतू जानवरों के बालों वाले कपड़े मशीन के ड्रेन पाइप में फंस सकते हैं. इससे मशीन ब्लॉक हो सकती है या मोटर पर जोर पड़ सकता है. इन्हें पहले ब्रश करें या हाथ से धोना बेहतर है.
हेवी फर वाले पेट्स के कपड़े
जूते धोना ठीक है, लेकिन उनके साथ छोटे मोजे या रूमाल डालने से वे मशीन में फंस सकते हैं. इससे मशीन की बैलेंसिंग खराब हो सकती है और कपड़े भी खराब हो सकते हैं.
जूते के साथ छोटे कपड़े
ये चीजें मशीन के लिए बहुत वजनी होती हैं. वॉशिंग ड्रम असंतुलित हो सकता है या टूट भी सकता है. इन्हें हाथ से या प्रेसर वॉश से साफ करना ज्यादा सुरक्षित होता है.
भारी रबर या कार मैट्स
ऐसे कपड़े डेलिकेट होते हैं और मशीन में खराब हो सकते हैं. उनकी रंगत और डिजाइन दोनों बिगड़ सकते हैं. इन्हें हमेशा हाथ से धोना या ड्राई क्लीन कराना चाहिए.
रेशम और भारी कढ़ाई वाले कपड़े
ये धातु चीजें ड्रम की दीवारों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. साथ ही ड्रेनेज पाइप भी चोक हो सकता है. वॉश से पहले जेबें जरूर चेक करें.
जेब में रखी चाबी, सिक्के या पिन्स
इनमें लगे मेटल हुक्स मशीन के अंदर फंस सकते हैं. इससे कपड़े फट सकते हैं या मशीन के ड्रम को स्क्रैच लग सकता है. इन कपड़ों को लॉन्ड्री बैग में डालना बेहतर रहेगा.
ब्रास हुक्स और इनरवियर
थोड़ी सी सावधानी आपकी वॉशिंग मशीन और कपड़ों की उम्र बढ़ा सकती है. अब जब जान गए कि क्या न धोएं, तो अगली बार धोने से पहले जरूर सोचें. शेयर करें ये जानकारी घर में!
थोड़ी सी सावधानी