29 April 2025
Pratik Waghmare
AI मॉडल अब हाथ की लकीरें देख कर भविष्य बताने का काम कर रहा है. हालांकि उसे भविष्य नहीं कह सकते लेकिव हाथ की लकीरें देखने के बाद वो कई टिप्पणियां करता है. इसे Palm Reading कहते हैं.
दरअसल Palm Reading भी अब ट्रेंड में आ गया है. जैसे बीच में Ghibli ट्रेंड आया था वैसे ही अब Palm Reading का ट्रेंड है. लोग अपनी हाथ की लकीरें चैटजीपीटी को दिखा रहे हैं.
Ghibli ट्रेंड
Palm Reading के लिए आपको चैटजीपीटी पर जाना होगा. फिर आपको अपने हाथ की फोटो खींचनी होगी, फिर फोटो को अपलोड करना होगा. इसके बाद प्रॉम्प्ट देना होगा.
कैसे होगी Palm Reading
Palm Reading करवाने के लिए फोटो अपलोड करने के बाद आप किसी भी तरह का प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं. वैसे आप लिख सकते हैं Read My Palm और फिर आपको जवाब मिलेंगे.
क्या प्रॉम्प्ट देना है
जवाब के साथ साथ चैटजीपीटी ये भी बताता है कि ये Palm Reading केवल फन के लिए है और इसके पीछे कोई साइंस नहीं है और इसे मौज मस्ती के लिए ही लें.
लेकिन...