17 Dec 2025
VIVEK SINGH
जब आप नया घर लेते हैं या शहर बदलते हैं, तब पासपोर्ट में एड्रेस अपडेट करना जरूरी होता है. सही पता न होने पर वीजा आवेदन, इमिग्रेशन जांच और एंबेसी वेरिफिकेशन में समस्याएं आ सकती हैं.
पासपोर्ट में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होता है. यहां नया अकाउंट बनाकर या लॉगिन करके Reissue Passport का विकल्प चुन सकते हैं. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो जाती है जिससे समय की बचत होती है.
लॉगिन के बाद Reissue of Passport पर क्लिक करें और Change in Existing Personal Particulars चुनें. इसके बाद नया पता भरना होता है. ध्यान रखें कि वही एड्रेस डालें जो आपके एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट में दर्ज है.
नया पता भरने के बाद एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं. इसमें आधार कार्ड, बिजली या पानी का बिल, बैंक स्टेटमेंट या रेंट एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज इस्तेमाल किए जा सकते हैं. सभी डॉक्यूमेंट साफ और सही होने चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन के बाद पासपोर्ट फीस जमा करनी होती है. 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये और 60 पेज के लिए 2000 रुपये फीस तय है. इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है.
अपॉइंटमेंट वाले दिन आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है. साथ में ओरिजिनल पासपोर्ट, फीस की रसीद, नए एड्रेस प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फोटो लेकर जाना जरूरी होता है ताकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो सके.
अगर आपने नया शहर बदला है तो पुलिस वेरिफिकेशन हो सकता है. पासपोर्ट ऑफिस आपकी जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को भेजता है. पुलिस आपके पते पर आकर डॉक्यूमेंट जांच करती है और रिपोर्ट सबमिट करती है.
पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आमतौर पर 3 से 7 दिन में अपडेटेड पासपोर्ट आपके पते पर भेज दिया जाता है. सही जानकारी और पूरे डॉक्यूमेंट होने पर प्रक्रिया तेज और बिना किसी परेशानी के पूरी हो जाती है.