24 May 2025
VIVEK SINGH
BNPL ऑफर फ्री नहीं होते. समय पर भुगतान न करने पर 24% तक ब्याज और पेनाल्टी लग सकती है. इससे किसी प्रोडक्ट की कीमत MRP से काफी ज्यादा हो जाती है.
अगर आप समय पर BNPL की राशि नहीं चुकाते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचाता है. इससे भविष्य में लोन लेने में परेशानी आ सकती है.
क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है बुरा असर
त्योहारों में मिलने वाले डिस्काउंट और BNPL ऑफर आकर्षक लगते हैं, लेकिन सोच-समझकर खरीदारी करें. सिर्फ जरूरत के सामान को ही इस सुविधा के तहत खरीदें.
फेस्टिव ऑफर्स के लालच में न आएं
'पे लेटर' में जल्दीबाजी में फैसला न लें. सामान खरीदने से पहले अन्य वेबसाइट्स और ऑफलाइन बाजार से कीमत की तुलना जरूर करें. इससे आप ओवरपेमेंट से बच सकते हैं.
सामान खरीदने से पहले करें तुलना
BNPL सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें. इसमें पेमेंट की तारीख, पेनाल्टी और ब्याज दरों की जानकारी जरूर लें.
टर्म्स और कंडीशन्स जरूर पढ़ें
BNPL सुविधा में बिना सोचे समझे अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है. इससे फाइनेंशियल डिसिप्लिन बिगड़ सकता है. इस सुविधा का सीमित और सोच-समझकर इस्तेमाल करें.
सीमित खर्च की रखें आदत
अगर आप BNPL का विकल्प चुनते हैं तो उसका भुगतान समय पर करने की पहले से प्लानिंग करें. इससे न केवल ब्याज से बचेंगे बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी सुरक्षित रहेगा.
समय पर भुगतान की योजना बनाएं