19 May 2025
Satish Vishwakarma
अंडा प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स होता है और सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी तासीर शरीर को और गर्म कर सकती है. ऐसे में कुछ लोगों को अंडे से परहेज करना चाहिए. आइए जानते हैं किन-किन लोगों को गर्मियों में अंडा नहीं खाना चाहिए.
जिन लोगों को दिल से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें अंडे खासकर अंडे की जर्दी कम खानी चाहिए. इसमें कोलेस्ट्रॉल होता है, जो दिल के मरीजों के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
हार्ट के मरीज
जिन्हें गर्मी के कारण बार-बार थकान, चक्कर या ज़्यादा पसीना आता है, उन्हें अंडा खाने से बचना चाहिए. ये शरीर में गर्मी और बढ़ा सकता है.
गर्मी में जल्दी थकने वाले लोग
अगर किसी को एसिडिटी, गैस या पेट भारी रहने की शिकायत रहती है, तो गर्मियों में अंडा खाना सही नहीं है. इससे पाचन और बिगड़ सकता है.
पाचन की समस्या वाले लोग
जिन लोगों को अंडा खाने से स्किन पर खुजली, रैशेस, सूजन या कोई एलर्जी होती है, उन्हें अंडा बिल्कुल नहीं खाना चाहिए.
अंडे से एलर्जी वाले लोग
जिन्हें पिंपल्स, एक्जिमा या स्किन से जुड़ी कोई भी दिक्कत है, उनके लिए गर्मियों में अंडा नुकसानदेह हो सकता है. इसकी तासीर गर्म होती है, जिससे स्किन की समस्या बढ़ सकती है.
स्किन प्रॉब्लम वाले लोग
अगर आप दिन में कई अंडे खाते हैं, तो गर्मियों में इसकी मात्रा कम कर दें. अधिक अंडा शरीर को जरूरत से ज्यादा गर्म कर सकता है.
अधिक मात्रा में अंडा खाने वाले लोग
जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उन्हें अंडा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. अंडे की जर्दी में फैट और कोलेस्ट्रॉल होता है, जो बीपी को प्रभावित कर सकता है.
हाई बीपी वाले लोग