30 Dec 2025
VIVEK SINGH
केंद्र सरकार ने PF से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाने का ऐलान किया है. यह जानकारी ABP के India 2047 Entrepreneurship Conclave के मंच से दी गई. सरकार का मकसद कर्मचारियों को तेज और आसान फंड एक्सेस देना है.
केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बताया कि मार्च से पहले PF अकाउंट को UPI से जोड़ा जाएगा. इससे PF से जुड़े ट्रांजैक्शन पूरी तरह डिजिटल हो जाएंगे और समय की बचत होगी.
UPI लिंक होने के बाद कर्मचारी ATM मशीन से सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे. इसके लिए किसी दफ्तर या लंबी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा खासतौर पर इमरजेंसी में मददगार होगी.
नए सिस्टम के तहत कर्मचारी अपने PF बैलेंस का 75 फीसदी तक ATM से निकाल सकेंगे. इससे अचानक जरूरत पड़ने पर पैसों की दिक्कत नहीं होगी और कर्मचारियों को तुरंत राहत मिलेगी.
पहले PF निकालने के लिए कई तरह के फॉर्म भरने पड़ते थे. प्रोसेस लंबा और समय लेने वाला था. अब UPI और ATM सुविधा से यह पूरी प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी.
सरकार धीरे धीरे PF से जुड़े नियमों को डिजिटल बना रही है. इसका मकसद पारदर्शिता बढ़ाना और कर्मचारियों की परेशानी कम करना है. ऑनलाइन सिस्टम से गड़बड़ी की संभावना भी कम होगी.
नियम के अनुसार PF का एक हिस्सा छोड़ा जाता है. यह राशि भविष्य की सुरक्षा के लिए रखी जाती है. नए सिस्टम में भी यह नियम लागू रहेगा ताकि लॉन्ग टर्म सेविंग बनी रहे.
PF कंटिन्यूटी पेंशन के लिए जरूरी होती है. पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 साल की लगातार नौकरी जरूरी है. PF अकाउंट चालू रहने से कर्मचारी को भविष्य में पेंशन का लाभ मिलता है.