कद्दू की जड़ में डालें ये घोल, सब्जी से भर जाएगा घर

29 April 2025

Bankatesh kumar

ठंड के मौसम में किसान बड़े पैमाने पर लौकी की खेती करते हैं. लौकी न सिर्फ खाने में इस्तेमाल होती है, बल्कि इससे ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी बनाए जाते हैं.

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

 बहुत से लोग इसे अपने किचन गार्डन में भी उगाते हैं.अगर आपने भी अपने घर में लौकी की बेल लगाई है और उसमें फल कम आ रहे हैं या फल टूटकर गिर रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.

किचन गार्डन

आप घर पर ही एक देसी उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इससे आपकी बेल खूब फल देने लगेगी.

छुटकारा

किसान नीम की पत्तियां, हल्दी पाउडर, लहसुन और गोबर के उपले की राख से बना लिक्विड फर्टिलाइजर इस्तेमाल कर सकते हैं.

फर्टिलाइजर इस्तेमाल

 नीम और हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पौधों को कीड़ों, फंगस और बीमारियों से बचाते हैं.

बीमारियों से बचाते हैं

वहीं गोबर की राख कीटों को दूर रखती है और फसल की पैदावार बढ़ाती है.आप इस देसी लिक्विड फर्टिलाइजर को घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं.

फर्टिलाइजर

इसके लिए एक मुट्ठी नीम की पत्तियां, एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक लहसुन की कली को अच्छी तरह पीसकर पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को एक लीटर पानी में गोबर के उपले की राख के साथ अच्छी तरह मिलाएं.

नीम की पत्तियां

इस्तेमाल करने से पहले लौकी की बेल के आसपास की मिट्टी को थोड़ा खोद लें यानी गुड़ाई कर लें. इसके बाद इस तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर को बेल की जड़ के पास मिट्टी में डाल दें.

लिक्विड फर्टिलाइजर