19 May 2025
Satish Vishwakarma
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को कैंसर हो गया है. उन्हें प्रोस्टेट कैंसर है. वैसे तो अमेरिका में ऐसे कई पूर्व राष्ट्रपति रह चुके हैं, जिन्हें कैंसर हो चुका है. लेकिन आइए जानते हैं अमेरिका के वो पूर्व प्रेसिडेंट, जिनकी मौत कैंसर से हुई है.
अमेरिका के 18वें राष्ट्रपति यूलिसीस एस. ग्रांट को साल 1884 में कैंसर हुआ था. उन्हें गले का कैंसर हुआ था, जो बाद में गंभीर रूप ले लिया.
यूलिसिस एस. ग्रांट
गले में कैंसर होने के कारण यूलिसीस की साल 1885 में मौत हो गई. यह एक प्रकार का मुंह और गले का कैंसर होता है. उनके लिए बोलना काफी कष्टदायक हो गया था और इलाज के बावजूद वे नहीं बच पाए.
कब हुई मौत
अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा (NHL) कैंसर से पीड़ित थे. अपने जीवन के आखिरी साल, साल 2018 में, इसी की वजह से उनकी मौत हो गई.
जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश
यह एक तरह का ब्लड से जुड़ा कैंसर होता है जो लिम्फ सिस्टम को प्रभावित करता है. बुश ने कई सालों तक इसका इलाज करवाया, हालांकि फिर भी उनकी मौत हो गई.
क्या है नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा ?
अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर को साल 2015 में कैंसर हुआ था. उन्हें मेटास्टेटिक मेलानोमा था.
जिमी कार्टर (Jimmy Carter)
यह एक तरह का स्किन का कैंसर है, जो लीवर और मस्तिष्क को प्रभावित करता है. जिमी कार्टर का इलाज हुआ और कुछ समय के लिए कैंसर खत्म भी हो गया था, लेकिन बाद में इसी से उनकी मौत हो गई.
क्या होता है मेटास्टेटिक मेलानोमा
हालांकि अमेरिका में कई ऐसे भी राष्ट्रपति रहे हैं, जिन्हें कैंसर तो हुआ, लेकिन समय के साथ इसके सफल इलाज की वजह से उनकी जान बच गए, इनमें जॉर्ज वॉशिंगटन, ग्रोवर क्लीवलैंड, रॉनल्ड रीगन, बिल क्लिंटन और जो बाइडेन शामिल हैं.
वे राष्ट्रपति जिनको कैंसर हुआ लेकिन उससे मौत नहीं हुई