13 Jan 2026
VIVEK SINGH
रेलवे रिटायरिंग रूम यात्रियों के ठहरने के लिए स्टेशन पर बना कमरा होता है.यहां AC और नॉन AC रूम, सिंगल, डबल बेड और डॉरमेट्री की सुविधा मिलती है.
रिटायरिंग रूम वही यात्री बुक कर सकते हैं जिनके पास कंफर्म या RAC टिकट हो. वेटिंग लिस्ट टिकट पर यह सुविधा नहीं मिलती. वैलिड PNR नंबर होना अनिवार्य है.
यह सुविधा देश के ज्यादातर बड़े रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है. छोटे स्टेशनों पर यह जरूरी नहीं कि मिले. IRCTC की वेबसाइट पर PNR डालकर उपलब्धता चेक की जा सकती है.
IRCTC की रिटायरिंग रूम वेबसाइट पर PNR डालकर लॉगिन करना होता है. स्टेशन और रूम टाइप चुनकर UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं.
अगर ऑनलाइन बुकिंग नहीं करना चाहते तो स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. रूम खाली होने पर वहीं बुकिंग की सुविधा मिल जाती है.
यहां साफ बेड, AC, बाथरूम, तौलिया, साबुन, पानी, टीवी, टेबल कुर्सी और चाय कॉफी बनाने की सुविधा मिलती है. चेक इन बुकिंग के एक घंटे के अंदर करना जरूरी होता है.
किराया रूम टाइप और समय पर निर्भर करता है. आमतौर पर 12 से 24 घंटे के लिए बुकिंग होती है. खर्च करीब 100 रुपये से शुरू होकर 700 रुपये तक जा सकता है.
ऑनलाइन बुकिंग केवल ऑनलाइन ही कैंसिल होती है. रिफंड अधिकतम 7 दिन में मिल जाता है. किसी समस्या पर स्टेशन अधिकारियों या सर्विस प्रोवाइडर से सीधे शिकायत की जा सकती है.