23 May 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया में कई देश अभी भी शाही परिवारों से शासित हैं या उन्हें सम्मान देते हैं. इनके आलीशान जीवन और स्टाइल को देखकर बहुत लोग दंग रह जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के रॉयल्स सबसे अमीर नहीं हैं?
सऊदी अरब के शाही परिवार का नाम सबसे ऊपर आता है. 1932 से राज कर रहे ये परिवार अपने अरबों डॉलर की संपत्ति तेल की वजह से बनाते हैं, खासकर कंपनी Saudi Aramco से. इस शाही परिवार कि कुल दौलत 1.4 ट्रिलियन डॉलर है.
सऊदी अरब का हाउस ऑफ सऊद
1752 से कुवैत पर शासन कर रहे ये परिवार तेल की अर्थव्यवस्था और विदेश नीतियों को संभालते हैं. इनका जीवनशैली ज़्यादा भड़कीली नहीं है लेकिन प्रभाव बड़ा है. इस शाही परिवार की कुल संपत्ति करीब 360 मिलियन डॉलर है.
कुवैत का हाउस ऑफ अल सबाह
1800 के दशक से कतर पर राज कर रहे ये परिवार क़तर को विश्व के सबसे धनी देशों में से एक बना चुका है. प्राकृतिक गैस के चलते इनके पास बड़ी संपत्ति है. उनकी कुल संपत्ति करीब 335 मिलियन डॉलर है.
कतर के अल थानी परिवार
ब्रिटेन के रॉयल्स सबसे अमीर नहीं लेकिन सबसे मशहूर हैं. राजा चार्ल्स III के नेतृत्व में इनकी शाही छवि और दुनिया भर में चर्चा रहती है. इस रायल फैमिली की कुल दौलत करीब 28 मिलियन डॉलर है.
ब्रिटिश रॉयल फैमिली
ब्रिटिश परिवार के सदस्य जैसे प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की वजह से ये हमेशा खबरों में रहते हैं.
ब्रिटेन की दौलत कम लेकिन शोहरत ज्यादा
दौलत हो या प्रभाव, हर शाही परिवार की अपनी खासियत है. सऊदी से लेकर ब्रिटेन तक, शाही परिवारों की दुनिया रंगीन और दिलचस्प है.
शाही दौलत में है बड़ा फर्क