WhatsApp के इन फीचर्स का इस्तेमाल कर बचाएं अपना समय  

19  May 2025

Pradyumn Thakur

ग्रुप चैट में किसी को निजी मैसेज भेजने के लिए मैसेज को होल्ड करें और Reply Privately का ऑप्शन चुनें.

ग्रुप में प्राइवेट जवाब

भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर होल्ड करके Edit ऑप्शन से बदल सकते हैं.

मैसेज एडिट करें

चैट में + या पेपर क्लिप आइकन से "Location" चुनकर 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए लोकेशन शेयर करें.

लाइव लोकेशन शेयर करें

किसी खास चैट में मैसेज ढूंढने के लिए चैट खोलें, कॉन्टैक्ट पर टैप करें और "Search" ऑप्शन में कीवर्ड डालें.

चैट में सर्च करें

सेटिंग्स में "Storage and Data" से मीडिया को केवल Wi-Fi पर डाउनलोड करने का ऑप्शन चुनें. चैट में "Disappearing Messages" ऑन करें, मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब हो जाएंगे.

डेटा बचाएं

फोटो या वीडियो भेजते समय "1" आइकन चुनें. यह एक बार देखने के बाद गायब हो जाएगा.

वन-टाइम फोटो/वीडियो