18 Jan 2026
VIVEK SINGH
25,000 से 1 लाख रुपये पर 2 रुपये + GST, 1 लाख से 2 लाख रुपये पर 6 रुपये + GST और 2 लाख से 5 लाख रुपये पर 10 रुपये + GST.
अगर ग्राहक बैंक की ब्रांच से IMPS ट्रांसफर करते हैं तो पुराने चार्ज लागू रहेंगे. ₹2 से ₹20 + GST तक ही चार्ज लगेगा. इससे ब्रांच आने वाले ग्राहकों को नए नियमों का असर नहीं पड़ेगा.
SBI ने कुछ खातों को नए IMPS चार्ज से छूट दी है. DSP, PMSP, ICSP, CGSP, PSP, RSP, Shaurya Family Pension और SBI Rishtey Family Savings Account वाले ग्राहक IMPS ट्रांसफर पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देंगे.
1 दिसंबर 2025 से ATM और ADWM चार्ज बदल गए हैं. दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर ₹23 + GST और बैलेंस चेक करने पर ₹11 + GST देना होगा. सैलरी अकाउंट में अब सिर्फ 10 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे.
करंट अकाउंट होल्डर्स को हर ट्रांजैक्शन पर बढ़ा हुआ चार्ज देना होगा. KCC अकाउंट वालों को दूसरे बैंक के ATM से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे. BSBD अकाउंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ग्राहक ज्यादा से ज्यादा SBI ATM और ADWM का इस्तेमाल करें. देशभर में 63,000 से ज्यादा ATM हैं. इससे अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सकता है. IMPS में छोटी रकम अब भी फ्री है.
IMPS रियल-टाइम ट्रांसफर सिस्टम है. बड़ी रकम भेजते समय लाभार्थी की जानकारी ठीक से जांचें. गलती होने पर पैसा वापस नहीं मिलता. सोच-समझकर लेनदेन करना जरूरी है.
नए नियम डिजिटल ट्रांजैक्शन और ATM इस्तेमाल पर जोर देते हैं. समझदारी से काम लें तो चार्ज कम होंगे. ग्राहकों को अपने खर्च पर नियंत्रण रखने और स्मार्ट बैंकिंग का इस्तेमाल करने की जरूरत है.