05 Dec 2025
VIVEK SINGH
चांदी बहुत नरम धातु होती है, इसलिए इसकी जूलरी पूरी तरह शुद्ध नहीं बनती. इसमें तांबा या जिंक मिलाया जाता है.
मिलावटी चांदी जल्दी काली पड़ जाती है. नकली मेटल हवा और पसीने से तुरन्त प्रतिक्रिया करते है. यदि पायल या बिछिया कुछ दिनों में काली हो जाए, तो यह संकेत है कि उसमें मिलावट है और प्योरिटी कम है.
चांदी चुंबक से आकर्षित नहीं होती. यदि आपकी पायल या बिछिया चुंबक के पास ले जाते समय हिले या चिपके, तो समझे यह नकली है. यह सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है चांदी की प्राथमिक जांच करने का.
असली चांदी हल्की होती है और दांत से दबाने पर हल्का निशान छोड़ती है. यदि आप जूलरी को हल्का दबाए और निशान दिखे तो समझे धातु असली है. नकली जूलरी सख्त होती है और उस पर कोई निशान नहीं आता.
असली चांदी रगड़ने पर काला या ग्रे निशान नहीं छोड़ती. यदि जूलरी को किसी सफेद सतह पर रगड़ने पर रंग छूटे, तो यह नकली या मिलावटी है. सस्ती धातुओं की परत उतरने से असली रंग दिख जाता है.
चांदी में थर्मल कंडक्टिविटी ज्यादा होती है. पायल पर बर्फ का टुकड़ा रखे, यदि बर्फ तेजी से पिघले तो जूलरी असली है. नकली धातु यह प्रतिक्रिया नहीं करती और बर्फ धीरे पिघलती है.
असली चांदी पर BIS लोगो, शुद्धता अंक और 6 अंको का HUID कोड होना चाहिए. यह चिह्न साफ, चमकदार और बिना खरोंच के होने चाहिये. हॉलमार्क जूलरी की शुद्धता और विश्वसनीयता का सबसे बड़ा प्रमाण है.