गर्मियों में ऐसे बनाएं तरबूज से 7 तरह के पेय ड्रिंक, नहीं होगी शरीर में पानी की कमी

17  May 2025

Vinayak singh 

गर्मियों में आप तरबूज और गुलाब को मिलाकर शानदार शरबत बना सकते हैं. इसमें आप ठंडा पानी या दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

तरबूज-गुलाब शरबत

गर्मियों के लिए तरबूज शिकंजी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसे बनाने के लिए आपको तरबूज, बर्फ के टुकड़े, नींबू का रस, चीनी, नमक और भुने जीरे की जरूरत होगी.

 तरबूज शिकंजी

आप तरबूज और तुलसी को मिलाकर शरबत बना सकते हैं. इसके लिए आपको तरबूज, नींबू का रस और तुलसी के पत्तों की जरूरत होगी. ऊपर से आप चाहें तो क्लब सोडा भी मिला सकते हैं.

तरबूज-तुलसी शरबत

अगर आप मीठा और तीखा पेय चाहते हैं, तो तरबूज के रस को क्रैनबेरी जूस, नींबू, पुदीना और सोडा के साथ मिलाएं. इसमें आप मिठास के लिए चीनी भी मिला सकते हैं.

मेलन-बेरी मॉकटेल

यह सरल और गर्मियों के लिए उपयुक्त पेय है, जिसमें तरबूज, पुदीना, शहद और नींबू को मिलाकर एक ताजा ड्रिंक तैयार किया जाता है.

तरबूज फ्रेस्का

गर्मियों में जब छुट्टियों का मूड हो, तो कई तरह के पेय बनाए जा सकते हैं. तरबूज मार्गरीटा उनमें एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

तरबूज मार्गरीटा

मोजिटो एक क्लासिक कॉकटेल है, जिसे आप तरबूज के स्वाद के साथ भी बना सकते हैं. इसके लिए तरबूज, पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस और हल्की रम की जरूरत होगी.

तरबूज मोजिटो