20 May 2025
VIVEK SINGH
अब ट्रेन यात्रियों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने SwaRail नाम से एक इंटीग्रेटेड ऐप लॉन्च किया है, जिससे सफर और भी आसान हो गया है.
SwaRail ऐप को रेलवे की तकनीकी संस्था CRIS ने विकसित किया है. यह सभी डिजिटल सुविधाओं को एक साथ जोड़ता है ताकि यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स का झंझट न झेलना पड़े.
CRIS ने किया डेवलपमेंट
SwaRail ऐप से आप प्लेटफॉर्म टिकट, जनरल, AC, स्लीपर टिकट बुक कर सकते हैं. PNR स्टेटस, ट्रेन सर्च और कोच पोजिशन जैसी जानकारी भी तुरंत मिलती है.
टिकट बुकिंग से लेकर PNR तक सब कुछ
इस ऐप की मदद से अब आप अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन का लाइव स्टेटस जानना भी अब बहुत आसान हो गया है.
ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग भी संभव
अब ट्रेन में सफर करते समय खाने की टेंशन नहीं. SwaRail ऐप के जरिए आप चलते ट्रेन में अपने लिए फूड ऑर्डर भी कर सकते हैं.
चलती ट्रेन में ऑर्डर करें खाना
अगर आपने टिकट कैंसिल किया है तो इस ऐप से आप रिफंड की स्टेटस को भी आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और फॉर्म भी फाइल कर सकते हैं.
कैंसिल टिकट का रिफंड भी करें ट्रैक
यात्री किसी भी समस्या के लिए ऐप से ‘रेल मदद’ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही वे रेलवे को फीडबैक भी दे सकते हैं, जिससे सेवाएं बेहतर हो सकें.
रेल मदद और फीडबैक सुविधा
SwaRail ऐप फिलहाल सिर्फ एंड्रॉएड पर उपलब्ध है. आप इसे Play Store से डाउनलोड कर IRCTC या UTS क्रेडेंशियल से लॉगिन कर सकते हैं. नया यूजर रजिस्ट्रेशन भी संभव है.
कहां से डाउनलोड करें