26 Nov 2025
VIVEK SINGH
Tata Sierra में 19-इंच अलॉय, LED sequential indicators, alpine window जैसा क्लासिक टच मिलता है. वहीं Tata Curvv connected DRLs और कूप लाइक स्लोपिंग रियर के साथ ज्यादा मॉडर्न और स्पोर्टी दिखती है.
Sierra दो-टोन ब्लैक-बेज थीम के साथ आती है जिसमें leatherette सीटें, ambient लाइटिंग और back armrest cupholders दिए गए हैं. Curvv भी leatherette फिनिश और illuminated steering लोगो के साथ स्टाइल प्रीमियम रखती है.
Sierra में boss mode seat, rear sunshade, extendable under-thigh support और panoramic sunroof जैसी सुविधाएं हैं. वहीं Curvv में powered tailgate, gesture control और cooled glove box जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
Curvv में 6-way powered driver seat और height-adjustable co-driver seat मिलती है. Sierra में ventilated seats और power adjustable driver seat है लेकिन gesture tailgate जैसे smart फीचर सिर्फ Curvv में मौजूद हैं.
Sierra का highlight है ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, तीन 12.3-इंच स्क्रीन (driver, centre, co-passenger). वहीं Curvv में 10.25-इंच digital cluster + 12.3-इंच infotainment मिलता है. स्क्रीन साइज के मामले में Sierra क्लियर विनर है.
Sierra में 12-Speaker JBL system + sound bar मिलता है. जबकि Curvv 9-Speaker JBL सेटअप के साथ आती है. Music और immersive surround tuning में Sierra ज्यादा रिच experience देने की क्षमता रखती है.
Curvv और Sierra दोनों में ADAS, 360 कैमरा, TPMS और all seat belt reminder जैसे फीचर्स हैं. लेकिन Sierra disc brakes on all wheels देती है जबकि Curvv में यह standard जानकारी सीमित है.
Curvv लॉन्च के बाद भी मास मार्केट पकड़ने में धीमी रही. दूसरी तरफ Sierra की triple screen technology और retro-modern design उसे लॉन्च से पहले ही high public attention दिला रही है.