ये 5 साइन जो बताते हैं कि आपको अपनी बाइक चेंज कर देनी चाहिए

28 Apr 2025

Pradyumn Thakur

अगर आपकी बाइक बार-बार खराब हो रही है, जैसे चेन टूटना या गियर जाम होना. ऐसे में आपको अपनी बाइक को बदलने का समय आ गया है.  

बार-बार खराबी आना

बाइक के फ्रेम या पार्ट्स पर जंग लगने से उसकी ताकत कम हो जाती है. यह इसे बदलने का संकेत है. साथ ही अगर आपकी बाइक के पार्ट्स पुराने हो गए हैं और बाजार में नहीं मिलते तो नई बाइक लेना बेहतर है.  

पुराने पार्ट्स का न मिलना

अगर बाइक चलाने में असहजता हो जैसे सीट या हैंडल की खराबी. साथ ही अगर बाइक की स्पीड या ब्रेकिंग पहले जैसी नहीं रही, तो यह नई बाइक लेने का संकेत है.

राइड में असुविधा

अगर मेंटेनेंस में ज्यादा खर्च हो रहा है, तो नई बाइक लेना किफायती हो सकता है. अगर आपकी बाइक में पुरानी तकनीक है और नई सुविधाएं नहीं हैं तो अपग्रेड करने का समय है.  

मेंटेनेंस कॉस्ट

अगर बाइक चलाते समय अजीब शोर या ज्यादा कंपन हो, तो यह खराबी का संकेत है.  

शोर और कंपन

अगर टायर बार-बार बदलने पड़ रहे हैं या जल्दी घिस रहे हैं, तो बाइक बदलने के बारे में सोच सकते है.  

टायरों का घिसना

इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी अगर जल्दी खत्म हो रही है, तो नई बाइक बेहतर होगी.  

बैटरी की समस्या