14 May 2025
Soma Roy
जीवन के लिए पानी का होना बेहद जरूरी है. इसके बिना मौत भी हो सकती है. ऐसे में क्या आप बिना पानी के जिंदा रहने की सोच सकते हैं, शायद नहीं. मगर दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी हैं जो बिना पानी के महीनों तक जीवित रह सकते हैं, आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताएंगे.
ऊंट अपनी कूबड़ में जमा वसा से पानी और ऊर्जा प्राप्त करते हैं, जिससे वे हफ्तों तक बिना पानी के जीवित रह सकते हैं.
ऊंट (Camel)
यह छोटा चूहा अपने भोजन से पानी निकालने में इतना माहिर है कि इसे जल्दी पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती.
कंगारू चूहा (Kangaroo Rat)
रेगिस्तानी कछुआ भी अपने भोजन से मिलने वाली नमी के सहारे वर्षों तक बिना पानी के जीवित रह सकता है.
रेगिस्तानी कछुआ (Desert Tortoise)
यह जीव अपनी मेटाबॉलिज्म दर को कम करके पानी की बचत करता है और सूखे जैसे हालात में जीवित रहता है.
रेत मृग (Sand Gazelle)
यह एक छिपकली है, जिसका शरीर कंटीला होता है. ये अपनी त्वचा के जरिए ओस और अन्य नमी को अवशोषित करके पानी प्राप्त करती है.
थॉर्नी डेविड (Thorny Devil)
फेनेक लोमड़ी को भी पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है. वो अपने आहार से नमी प्राप्त करती है और पसीने को कम करके पानी बचाती है.
फेनेक लोमड़ी (Fennec Fox)
यह छिपकली अपने मूत्राशय में पानी इकट्ठा करती है और भोजन से नमी निकालकर लंबे समय तक जीवित रहती है.
गीला मॉन्स्टर (Gila Monster)