18 May 2025
Pradyumn Thakur
भारत में बाइक के शौकीनों की कमी नहीं है. यही कारण है कि कंपनियां हर एज ग्रुप को टारगेट करते हुए बाइक लॉन्च करती हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं उन आठ देशों की लिस्ट के बारे में जहां सबसे अधिक मोटरसाइकिल हैं. ये आंकड़े वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने जारी किए हैं.
भारत इस सूची में टॉप पर है. यहां कुल 221 मिलियन (22.1 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.
इंडोनेशिया इस सूची में दूसरे स्थान पर है. यहां कुल 112 मिलियन (11.2 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.
चीन इस सूची में तीसरे स्थान पर है. यहां 85 मिलियन (8.5 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.
वियतनाम चौथे और थाईलैंड पांचवें स्थान पर है. वियतनाम में 58 मिलियन (5.8 करोड़) और थाईलैंड में 21.5 मिलियन (2.15 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.
पड़ोसी देश पाकिस्तान इस सूची में छठे स्थान पर है. यहां कुल 17.4 मिलियन (1.74 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.
मलेशिया में 14.8 मिलियन (1.48 करोड़) और सऊदी अरब में 14.1 मिलियन (1.41 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.