इन देशों में हैं सबसे अधिक मोटरसाइकिल

18  May 2025

Pradyumn Thakur

भारत में बाइक के शौकीनों की कमी नहीं है. यही कारण है कि कंपनियां हर एज ग्रुप को टारगेट करते हुए बाइक लॉन्च करती हैं.

बाइक के शौकीन

ऐसे में आइए जानते हैं उन आठ देशों की लिस्ट के बारे में जहां सबसे अधिक मोटरसाइकिल हैं. ये आंकड़े वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने जारी किए हैं.

सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल

भारत इस सूची में टॉप पर है. यहां कुल 221 मिलियन (22.1 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

भारत

इंडोनेशिया इस सूची में दूसरे स्थान पर है. यहां कुल 112 मिलियन (11.2 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

इंडोनेशिया

चीन इस सूची में तीसरे स्थान पर है. यहां 85 मिलियन (8.5 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

चीन

वियतनाम चौथे और थाईलैंड पांचवें स्थान पर है. वियतनाम में 58 मिलियन (5.8 करोड़) और थाईलैंड में 21.5 मिलियन (2.15 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

वियतनाम और थाईलैंड

पड़ोसी देश पाकिस्तान इस सूची में छठे स्थान पर है. यहां कुल 17.4 मिलियन (1.74 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

पाकिस्तान

मलेशिया में 14.8 मिलियन (1.48 करोड़) और सऊदी अरब में 14.1 मिलियन (1.41 करोड़) मोटरसाइकिल हैं.

मलेशिया और सऊदी अरब